पूंजी बाजार से क्या आशय है?

(A) शेयर बाजार से
(B) वस्तु बाजार से
(C) मुद्रा बाजार से
(D) ऊपर सभी से

Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2008

Answer : शेयर बाजार से

Explanation : पूंजी बाजार वित्तीय प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग हैं यह दीर्घकालीन फंड का बाजार है जिसमें इक्विटी (या अंशपत्रों) तथा ऋण (Debt) के माध्यम से पूंजी की उगाही सम्मिलित है। यह देश के भीतर तथा बाहर दीर्घकालीन फंड प्राप्त करने का बाजार है। पूंजी बाजार में, इक्विटी शेयर और प्राथमिकताएं, जैसे कि इक्विटी शेयर, वरीयता शेयर, डिबेंचर, शून्य-कूपन बॉन्ड, सुरक्षित प्रीमियम नोट और जैसे खरीदे और बेचे जाते हैं, साथ ही यह उधार और उधार के सभी रूपों को कवर करता है। कैपिटल मार्केट/पूंजी बाजार उन संस्थानों और तंत्रों से बना है जिनकी सहायता से मध्यम और दीर्घकालिक फंडों को मिलाकर व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकार को उपलब्ध कराया जाता है। दोनों निजी प्लेसमेंट स्रोत और संगठित बाजार जैसे प्रतिभूति विनिमय इसमें शामिल हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी मुंबई
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Punji Bazar Se Kya Aashay Hai