‘पूर्ति अपनी मांग स्वयं निर्धारित कर लेती है’ यह किसका कथन है?

(A) एडम​ स्मिथ
(B) जे.बी.से.
(C) मार्शल
(D) रिकार्डो

Answer : जे.बी.से.

Explanation : 'पूर्ति अपनी मांग स्वयं निर्धारित कर लेती है' यह जे.बी.से. कथन है। जे.बी.से. के अनुसार सभी उत्पादनों की मात्रा के परिणामस्वरूप देश के परिचालन में उतनी ही मात्रा की क्रयशक्ति प्रविष्ट हो जाती है। फलत: जितना उत्पादन होता है सारा का सारा स्वत: ही बिक जाता है। अत: 'पूर्ति स्वयं अपनी मांग उत्पन्न करती है।' अर्थात किसी वस्तु का उत्पादन स्वयं अपनी उपयोगिता का सृजन करती हैं।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Purti Apni Maang Swayam Nirdharit Kar Leti Hai Yah Kiska Kathan Hai