रेल-पथ में फिश प्लेट का क्या काम है?

(A) दोनों पटरियों को जोड़े रखना
(B) रेलगाड़ी के दो डिब्बों को जोड़ना
(C) डिब्बे के पहियों को सही ढंग से निर्देशित करना
(D) उपर्युक्त सभी

Question Asked : RRB Ranchi-Asst. Driver (Diesel/Elctric) 2003

Answer : दोनों पटरियों को जोड़े रखना

Explanation : रेल की पटरी बनाते वक्त लोहे के गाटर आपस में फिश प्लेटों और बोल्टों (Fish flates and bolts) से जोड़ी जाती है तथा इन्हें स्लीपरों के साथ विभिन्न फिटिंगों से कसा जाता है। असल में एक फिशप्लेट बाहर से और एक अन्दर की ओर से लगाकर फिर नट बोल्ट से कस दी जाती है। स्लीपरों के बीच में निर्धारित दूरी रखी जाती है और मिट्टी में दबे होने के कारण ये अपनी जगह पर कायम रहते हैं।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Rail Path Me Fish Plate Ka Kya Kaam Hai