पहली भारतीय विज्ञान कांग्रेस जनवरी 1914 में कहां आयोजित हुई थी?

(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) चेन्नई
(D) पूणे

Question Asked : इं​टेलिजेंस ब्यूरो ACIO GRADE-II परीक्षा 2015

Answer : कोलकाता

Explanation : भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC) की पहली बैठक 15-17 जनवरी, 1914 को एशियाटिक सोसायटी, कलकत्ता के परिसर में हुई थी। उस समय के कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति सर आशुतोष मुखर्जी विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष थे। भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ (ISCA) भारत का प्रमुख वैज्ञानिक संगठन है, जिसका मुख्यालय कोलकाता, (पश्चिम बंगाल) में स्थित है। बता दे कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 106वां सत्र 7 जनवरी 2019 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में संपन्न हुआ। जिसका पांच दिवसीय सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 जनवरी, 2018 को किया था।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Pahli Bhartiya Vigyan Congress January 1914 Me Kaha Aayojit Hue Thi