राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 23 अप्रैल, 1999
(B) 15 अप्रैल, 1999
(C) 23 मई, 1999
(D) 15 मई, 1999

Answer : 15 मई, 1999

राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ। बतादें कि राजस्थान में राज्य महिला आयोग की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा 23 अप्रैल, 1999 को एक विधेयक राज्य की विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। इस विधेयक के पारित हो जाने पर 15 मई, 1999 को राज्य सरकार द्वारा क अधिसूचना जारी करके राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कर दिया गया। राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती कांता खतूरिया थी, जिनका कार्यकाल 25 मई, 1999 से 24 मई, 2002 तक रहा।

जयपुर में गठित इस आयोग का उद्देश्य भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत लिंगीय भेदभावों को समाप्त कर महिलाओं के हितों को संरक्षित एवं समुन्नत करना है। चार सदस्यीय इस आयोग का मुख्य कार्य महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी अनुचित व्यवहार की जांच करना, उस पर निर्णय लेना एवं उस मामले में की जाने वाली कार्यवाही हेतु सरकार को सिफारिश करना है। उल्लेखनीय है कि केरल के बाद राजस्थान ही देश का दूसरा राज्य है, जिसमें राज्य महिला आयोग को अभियोजन करने का अधिकार प्राप्त है।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Rajasthan Rajya Mahila Aayog Ka Gathan Kab Hua