राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थी?

(A) सुमन शर्मा
(B) प्रो. पवन सुराणा
(C) डॉ. सरिता सिंह
(D) कांता खतूरिया

Answer : कांता खतूरिया

राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती कांता खतूरिया थी। जिनका कार्यकाल 25 मई, 1999 से 24 मई, 2002 तक रहा। इसके बाद अबतक पांच अध्यक्ष प्रो. पवन सुराणा, श्रीमती तारा भंडारी, मीरा महर्षि (कार्यवाहक), डॉ. सरिता सिंह (कार्यवाहक) और प्रो. लाडकुमारी जैन रह चुकी है। जबकि वर्तमान में श्रीमती सुमन शर्मा अक्टूबर, 2015 से निरंतर कार्यरत है। बतादें कि राजस्थान में राज्य महिला आयोग की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा 23 अप्रैल, 1999 को एक विधेयक राज्य की विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। इस विधेयक के पारित हो जाने पर 15 मई, 1999 को राज्य सरकार द्वारा क अधिसूचना जारी करके राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कर दिया गया।
Tags : भारत में प्रथम राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Rajasthan Rajya Mahila Aayog Ki Pratham Adhyaksh Kaun Thi