राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 मई
(B) 29 जून
(C) 27 मार्च
(D) 12 नवम्बर

Answer : 12 नवम्बर

राष्ट्रीय पक्षी दिवस 12 नवम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के मशहूर पक्षी विशेषज्ञ डॉक्टर सलीम अली के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने पक्षियों पर आधारित कई किताबे लिखी और उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर होकर कार्य किया। सलीम अली की लिखी किताब बर्ड्स ऑफ़ इंडिया काफी लोकप्रिय किताब मानी जाती है। डॉक्टर सलीम अली का जन्म 12 नवंबर 1896 को हुआ था। उन्हें 1958 में पद्म भूषण तथा 1976 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पक्षियों की चहचहाहट प्रकृति की सबसे आकर्षक संगीत है पक्षी प्रकृति के आभूषण हैं लेकिन धीरे-धीरे प्राकृतिक असंतुलन और पारिस्थितिकी असंतुलन के कारण कई पक्षी संसार से विलुप्त होते जा रहे हैं उन्हें संरक्षण की आवश्यकता है इसलिए 12 नवंबर को राष्ट्रीय पक्षी दिवस (National Bird Day) मनाया जाता है ताकि प्रकृति कि इस अमूल्य निधि को सुरक्षित रखा जा सकें।

डॉ. सलिम अली का जन्म 12 नवम्बर 1896 में बॉम्बे के एक सुलेमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। डॉ. सलिम अली विश्व विख्यात भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी थे। डॉ. सालीम अली का पूरा नाम डॉ. सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली है। सालिम अली की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई में हुई। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बी.एन.एच.एस) के सचिव डबल्यू.एस मिलार्ड की देख-रेख में सालिम ने पक्षियों पर गंभीर अध्ययन करना शुरू किया, जिन्होंने असामान्य रंग की गौरैया की पहचान की थी।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Rashtriya Pakshi Diwas Kab Manaya Jata Hai