रेस्पिरोमीटर से क्या मापा जाता है?

(A) खाने का स्वाद और गुणवत्ता
(B) श्वसन की दर
(C) वाष्पीकरण प्रक्रिया
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Answer : श्वसन की दर

Explanation : रेस्पिरोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसका प्रयोग जीवित प्राणी के श्वसन की दर अर्थात् ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के आदान-प्रदान की दर को मापने के लिए किया जाता है। इस उपकरण की मदद से प्राणी के उम्र या श्वसन की दर में हुए रासायनिक प्रभावों को जान सकते हैं। रेस्पिरोमीटर का निर्माण इस तरीके से किया जाता है कि यह किसी भी प्राणी (जानवर/पौधा) के पूरे शरीर या सूक्ष्म रूप में उसके कोशिकीय श्वसन के स्तर पर मापन कर सकता है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Respirometer Se Kya Maapa Jata Hai