सांप का जहर किस काम आता है?

(A) अल्‍जाइमर
(B) कैंसर
(C) पार्किंसन
(D) उपयुक्त सभी रोगों में

Answer : कैंसर, पार्किंसन व अल्‍जाइमर जैसे रोगों में

Explanation : सांप का जहर कैंसर, पार्किंसन व अल्‍जाइमर जैसे रोगों के इलाज में काम आता है। सांप के जहर से एंटी वेनम बनता है। जहर को अल्‍प मात्रा में जानवर के शरीर में इंजेक्‍ट कर जानवर के खून से ऐटीबॉडी लिया जाता है। इसी से सांप के कांटे का इलाज होता है। इसके अलावा पिट वाइपर के जहर में पाया जाने वाला प्रोटीन ब्‍लड प्रेशर बढ़ने से रोकता है। यह ब्‍लड प्रेशर बढ़ाने के लिए उत्‍तरदायी एंजाइम को काम नहीं करने देता है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग है, जहां आधा लीटर कोबरा के जहर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों के अनुसार एक कोबरा से करीब पांच मिली लीटर जहर निकलता है। इस औसत से 100 कोबरा मारकर आधा लीटर जहर निकाला जा सकता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Saap Ka Jahar Kis Kaam Aata Hai