सहसंयोजक बंध किसे कहते हैं?

(A) आणविक बंध
(B) प्रोटॉन बंध
(C) नाभिकीय बंध
(D) इलेक्ट्रॉन बंध

Question Asked : SSC CHSL Exam, 2016

Answer : आणविक बंध

Explanation : सहसंयोजक बंध आणविक बंध कहते हैं। सल्फर तथा क्लोरीन के मध्य, ध्रुवीय सहसंयोजक बंध बनता है क्योंकि क्लोरीन, सल्फर की अपेक्षा अधिक विद्युत ऋणात्मक है। सल्फर तथा क्लोरीन के मध्य इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी होती है। सहसंयोजी आबंधन में अनेक प्रकार की पारस्परिक क्रियाएँ (interaction) होते हैं जिनमें से σ-आबन्धन, π-आबन्धन, धातु-धातु आबन्धन आदि प्रमुख हैं। बता दे कि जब दो परमाणुओं की विधुत ऋणात्मकता के बीच का अंतर शून्य के बराबर होता है तब परमाणुओं के बीच सहसंयोजी बंध अथवा आणविक बंध का निर्माण होता है
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​रसायन विज्ञान Chemistry GK से संबंधित ठोस, द्रव, गैस एवं गैस के नियम, रासायनिक संकेत, सूत्र तथा समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाएं, रासायनिक गतिकी, तत्वों का अध्ययन, अक्रिय गैस, धातु एवं अधातु के प्रमुख यौगिक, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान की प्रमुख शाखाएं आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sah Sanyojak Bandh Kise Kahate Hain