समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?

(A) फिल्टरन
(B) आसवन
(C) वाष्पीकरण
(D) प्रभाजी आसवान

Question Asked : [RRB 1990]

Answer : आसवन

आसवन विधि द्वारा मुख्यत: द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है। जब दो द्रवों के क्वथनांकों में अंतर अधिक होता है तो उनके मिश्रण को इस विधि से पृथक किया जाता है। आसवन विधि में द्रव को वाष्प में परिणत कर किसी दूसरे स्थान में भेजा जाता है, जहां उसे ठंडा कर पुन: द्रव अवस्था में परिवर्तित कर लिया जाता है। आसवन विधि में पहला प्रक्रम वाष्पन तथा दूसरा प्रक्रम संघनन कहलाता है। महासागरों से शुद्ध जल से सामान्य लवण इसी विधि से प्राप्त किया जाता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samudri Jal Se Shudh Jal Kis Prakriya Dwara Prapt Kiya Ja Sakata Hai