संक्रमित रोगी की देखभाल करते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

(A) वेलगन
(B) प्रतिरक्षण
(C) अस्पताल में भर्ती करना
(D) इस्तेमाल किये गए बर्तनों और वस्तुओं की देखभाल करना

Answer : वेलगन

Explanation : संक्रामक रोग वाले रोगी की देखभाल करते समय उसे साफ व सुरक्षित व एकान्त जगह पर रखना चाहिए जिससे रोग फैलाने वाले कारक, रोगी व्यक्ति के शरीर से स्वास्थ्य व्यक्ति तक न पहँच पाये। अतः संक्रामक रोग वाले रोगी की देखभाल करते समय विलगन (Isolation) का ध्यान रखना चाहिए। बता दे कि संक्रामक बीमारियाँ रोगाणुओं से होती हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्पर्क से फैलते हैं। परम्परा से ऐसे रोगों को भी संक्रामक कहा जाता है। संक्रमण रोग के कारणों में बैक्टीरिया, वायरस, फफूँद और सूक्ष्म परजीवी (जैसे मलेरिया या फाइलेरिया रोग के परजीवी) शामिल होते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sankramit Rogi Ki Dekhbhal Karte Samay Kya Dhyan Rakhna Chahiye