सोडियम को किसमें रखा जाता है?

(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) वनस्पति तेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [RRB Chennai, Bangalore (Diesel Asst.) 2002]

Answer : मिट्टी का तेल

साधारण ताप पर शुष्क हवा और शुष्क ऑक्सीजन का सोडियम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आर्द्र हवा में सोडियम की सतह मलिन पड़ जाती है, क्योंकि उस पर सोडियम ऑकसाइड (Na2O) की सतह जम जाती है जो जलवाष्प से संयोग कर NaOH का निर्माण करती है। यही कारण है कि सोडियम को मिट्टी के तेल के अंदर डूबाकर रखा जाता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sodium Ko Kisme Rakha Jata Hai