स्थिति विश्लेषण किसके लिए उपयोगी है?

(A) पूंजी बाजार का विश्लेषण
(B) SWOT विश्लेषण
(C) पूंजी बाजार
(D) पूंजी बाजार का विश्लेषण और पूंजी बाजार

Answer : SWOT विश्लेषण

Explanation : स्थिति विश्लेषण SWOT विश्लेषण के लिए उपयोगी है। प्रश्न में दिए गए चार में से तीन विकल्प समान हैं।
परिस्थिति विश्लेषण से तात्पर्य विधियों के संचयन से है जिसका प्रयोग व्यवस्थापकों द्वारा संगठन की आंतरिक और बाह्य परिस्थितियों का विश्लेषण और संगठन की क्षमताओं का अध्ययन करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं और व्यवसायिक वातावरण को समझने के लिए किया जाता है। यह स्ट्रेन्थ्स, वीकनेस, अपरचुनिटिज और थ्रेट्स (SWOT) का विश्लेषण के लिए उपयोगी है जिसमें किसी संगठन की आंतरिक शक्तियों और कमजोरियों तथा संगठन के सम्मुख आने वाले बाह्य अवसरों और चुनौतियों का रणनीतिक रूप में ध्यानपूर्वक अध्ययन कियाा जाता है।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sthiti Vishleshan Kiske Liye Upyogi Hai