श्वास नली की लंबाई कितनी होती है?

(A) 3 से 5 सेंटीमीटर
(B) 6 से 8 सेंटीमीटर
(C) 8 से 9 सेंटीमीटर
(D) 10 से 16 सेंटीमीटर

Question Asked : भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेन्ट परीक्षा, 08-0-6-2014 (बिहार क्षेत्र)

Answer : 10 से 16 सेंटीमीटर

Explanation : श्वास नली की लंबाई 10 से 16 सेंटीमीटर होती है। यह नली शरीर के बीचों बीच होती है परन्तु दाहिनी ओर थोड़ा मुड़कर कंठ से लेकर वक्षगुहा तक फैली रहती है। इसे अंग्रेजी में wind pipe और वैद्यकीय भाषा में ट्रॅकिआ (Trachea) कहते हैं। मनुष्य, पशुओं और पक्षियों के शरीर में श्वासनली यानि साँस की नली वह नली होती है जो गले की स्वरग्रंथि (लैरिंक्स) को फेफड़ों से जोड़ती है और मुंह से फेफड़ों तक हवा पहुँचाने के रास्ते का एक महत्वपूर्ण भाग है। स्वासनली में उपस्थित उपकला श्लेष्मा का निर्माण करती हे जो वायु को शुद्ध कर फेफड़ों तक पहुंचाता है। यह वक्षगुहा में पहुचकर दांयी व बायीं दो शाखाओं में विभक्त हो जाती है जिसे प्राथमिक श्वसनी कहते है जो आगे चलकर अपनी तरफ के फेफड़े में मिल जाती है। यह नलिका पूरी तरह स्थिर नहीं होती। श्‍वास के साथ-साथ इसकी लंबाई कम और ज्यादा होती रहती है। जब हम श्‍वास लेते हैं तो इस नलिका की लंबाई साधारणत: १ से.मी. बढ़ जाती है। बता दे कि मछलियों के शरीर में श्वासनली नहीं होती। इसके साथ ही, श्वास नली का दुनिया में पहला प्रतिरोपण 2008 में स्पेन में किया गया था, लेकिन इस ऑपरेशन में श्वास नली के बहुत छोटे हिस्से का प्रतिरोपण कर दिया गया था।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swas Nali Ki Lambai Kitni Hoti Hai