कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी

  • FTP का प्रयोग कहां होता है?
    Explanation : फाइल ट्रॉसफर प्रोटोकॉल (FTP) एक मानक नेटवर्क प्रोटाकॉल है जिसका इस्तेमाल एक होस्ट कम्प्यूटर से टी सी पी नेटवर्क आधारित जैसे – इंटरनेट द्वारा दूसरे होस्ट कम्प्यूटर तक कम्प्यूटर फाइल स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। एफ टी पी ग ...Read More
  • FTP की फुल फॉर्म क्या है?
    Explanation : एफटीपी (FTP) की फुल फॉर्म फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol) से है। यह एक स्टैंडर्ड नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग TCP आधारित नेटवर्क, जैसे इंटरनेट के माध्यम से कम्प्यूटर फाइलों को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर ...Read More
  • क्लिकजैकिंग (Clickjaking) क्या है?
    Explanation : क्लिकजैकिंग (clickjaking) वेब यूजर को ट्रिक द्वारा अपने जाल में फंसाने की एक दुर्भावपूर्ण (malicious) तकनीक है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत वेब यूजर अपन इच्छा से किस पेज पर क्लिक करता है। लेकिन क्लिक करते ही किसी दूसरी फाइल पर पहुंच ...Read More
  • जेलब्रेकिंग (Jaibreaking) क्या है?
    Explanation : iOS, एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के प्रयोग से चलने वाले डिवाइसों पर लगे हार्डवेयर रेस्ट्रिशन को रिमूव करने की प्रक्रिया जेलब्रेकिंग (Jaibreaking) कहलाती है। ऐसे डिवाइसों में आईफोन, आईपोड टच, आई पैड और दूसरी ज ...Read More
  • ‘CDMA’ का फुल फॉर्म क्या है?
    Explanation : 'CDMA' का फुल फॉर्म कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस (CDMA : Code Division Multiple Access) है। यह रे​डियो कम्पयुनिकेशन टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त होता है। इसका उपयोग मोबाइल फोन में भी होता है। यह मल्टीपल ऐक्सेस का उदाहरण है जहां पर बहुत ...Read More
  • Related Questions