‘CDMA’ का फुल फॉर्म क्या है?
(A) कंम्प्यूटर डिजाइन्ड मल्टीपल ऐक्सेस (Computer Designed Multiple Access)
(B) कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस (Code Division Multiple Access)
(C) कॉम्पलैक्ट डिस्क मल्टीपल ऐक्सेस (Compact Disk Multiple Access)
(D) सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ मैसेज ऐक्सेस (Centre fo Development of Message Acess)
Question Asked : RRC पटना ग्रुप 'डी' परीक्षा 2014 प्रथम पाली
Answer : कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस (Code Division Multiple Access)
Explanation : 'CDMA' का फुल फॉर्म कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस (CDMA : Code Division Multiple Access) है। यह रेडियो कम्पयुनिकेशन टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त होता है। इसका उपयोग मोबाइल फोन में भी होता है। यह मल्टीपल ऐक्सेस का उदाहरण है जहां पर बहुत सारे ट्रांसमीटर द्वारा एक सिंगल कम्पयुनिकेशन चैनल पर एक के बाद एक लगातार सूचनाएं भेजी जा सकती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams