लैंग्वेज एंड थॉट ऑफ चाइल्ड के लेखक कौन है?

(A) टाइड मैन
(B) जीन पियाजे
(C) डारविन
(D) प्रेयर

Answer : जीन पियाजे

Explanation : लैंग्वेज एंड थॉट ऑफ चाइल्ड (The Language and thought of Child) के लेखक जीन पियाजे (Jean Piaget) है। प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक पियाजे की इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 1923 में हुआ था। जीन पियाजे को विकासात्मक मनोविज्ञान का जनक कहा जाता है। इनका जन्म 1896 ईस्वी में स्विट्जरलैंड में हुआ। जीन पियाजे की इसके अलावा भी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई जिसमें से प्रसिद्ध पुस्तकें निम्न हैं–
1. द साइकोलॉजी ऑफ द चाइल्ड (1950)
2. द साइकोलॉजी ऑफ द इन्टेलीजेन्स (1947)
3. द ओरीजिन्स ऑफ इन्टेलीजेन्स इन चाइल्ड (1936)
4. द मोरल जजमेन्ट ऑफ द चाइल्ड (1932)
5. द कान्सट्रक्सन ऑफ रियालिटी इन द चाइल्ड (1937)
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : The Language And Thought Of The Child