उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते है?

(A) क्षारीय धातु
(B) हाइड्रोजन
(C) संक्रांत धातु
(D) कार्बन

Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015 प्रथम पाली]

Answer : संक्रांत धातु

संक्रमण धातुओं (Transition Metals) का इस्तेमाल प्रत्यक्ष रूप से कार निकासों के अप्रदूषण उत्प्रेरक परिवर्तक के रूप में किया जाता है। उदाहरण के लिए, कीमती संक्रमण धातु जैसे प्लैटिनम एवं रोडियम (Rhodium) का इस्तेमाल कार में कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं नाइट्रोजन मोनो ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है जिनका परिवर्तन गैर-प्रदूषक गैसों नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइ ऑक्साइड में हो जाता है। 2NO (g) + 2CO (g) = N2 (g) + 2CO2 (g)
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Utprerak Converter Samanyata Kisse Banaye Jate Hain