‘विद्युत प्रतिरोध का नियम’ की खोज किसने की?
(A) चार्ल्स कूलम्ब
(B) जी. एस. ओम
(C) माइकल फैराडे
(D) कोई भी विकल्प सहीं नहीं है।
Explanation : विद्युत प्रतिरोध के नियम की खोज 1827 में जॉर्ज साइमन ओम द्वारा की गई थी। यह नियम बताता है कि विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के मध्य प्रतिरोध में से और प्रतिलोमत: दो बिन्दुओं के मध्य विद्युत प्रतिरोध से संबंधित होती है। इस संबंध को R = V/I के रूप में दर्शाया जाता है, जहां I ऐम्पीयर में धारा है, V वोलट में विभवांतर है और R स्थिरांक है, इन्हें ओम में मापा जाता है, इसे प्रतिरोध कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आविष्कार और आविष्कारक, सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams