विश्व बैंक के नए अध्यक्ष कौन है?

(A) इवानोवा जियोजींवा
(B) डेविड माल्पास
(C) रॉबर्टो अजेवेडो
(D) क्रिस्टीन लेगार्ड

world-bank

Answer : डेविड मालपास (David Malpass)

विश्व बैंक के नए अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpass) है। अमरीका में ट्रंप प्रशासन में वित्त विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मामलों में उपमंत्री (Treasury Under Secretary for International Affairs) रहे डेविड मालपास विश्व बैंक के नए अध्यक्ष अप्रैल 2019 में निर्वाचित हुए हैं, उन्होंने अपना यह कार्यभार 9 अप्रैल, 2019 से संभाला हैं। इस पद पर अमरीका के ही डॉ. जिम योंग किंग (Dr. Jim Yong Kim) का स्थान उन्होंने लिया है। दक्षिण कोरियाई मूल के डॉ. किम 1 जुलाई, 2012 से विश्व बैंक के अध्यक्ष थे। उनका इस पद पर पांच वर्ष का दूसरा कार्यकाल 30 जून, 2022 तक था, किंतु उन्होंने यह पद 1 फरवरी, 2019 को छोड़ दिया था। जिसके पश्चात् बुल्गारिया की क्रिस्टालिना इवानोवा जियोजींवा (Kristalina Ianova Georieva) ने अंतरिम तौर पर यह कार्यभार संभाला हुआ था। 63 वर्षीय डेविड मालपास विश्व बैंक के अध्यक्ष बनने वाले 13वें व्यक्ति हैं। इस पद पर हेतु वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पसंद थे तथा कोई अन्य उम्मीदवार इस पद हेतु उनके मुकाबले में इस बार नहीं था। जिससे बैं​क के कार्यकारी बोर्ड में 6 अप्रैल, 2019 को उनका यह निर्वाचन निर्विरोध हुआ।

विश्व बैंक की स्थापना के पश्चात् कोई न कोई अमरीकी ही इस बैंक के अध्यक्ष पद पर रहा है, डेविड मालपास के निर्वाचन से विश्व बैंक के इतिहास की 73 वर्षों से चली आ रही यह पंरपरा कायम रही है। विश्व बैंक अध्यक्ष रहते हुए डेविड मालपास इसकी संबंध संस्थाओं-इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD), इंटरनेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA), इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) व मल्टीलेटरल इन्वेटरमेंट गारंटी एजेंसी (MIGA) के अध्यक्ष भ होंगे तथा इंटरनेशनल सेंटर फॉर द सेटलमेंट आॅफ इन्वेस्टमेंट डिस्यूट्स (ICSID) के एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल भी वह रहेंगे।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन पोलैंड वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Bank Ke Naye Adhyaksh Kaun Hai