विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 23 जून
(B) 2 मई
(C) 23 फरवरी
(D) 23 अप्रैल

student book reading

Answer : 23 अप्रैल

Explanation : विश्व पुस्तक दिवस 23 फरवरी को मनाया जाता है। इसी के साथ 23 अप्रैल को ही विश्‍व कॉपीराइट दिवस (World Copyright Day) भी मनाया जाता है। यह दिवस हमारे जीवन का सच्‍चा साथी किताबों के नाम समर्पित है। जो हमें सही सूचना, मनोरंज और सकारात्‍मक सोच का जरिया बनती है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य किताबों की अहमियत को समझना है। किताबें केवल कागज का पुलिंदा नहीं बल्‍कि वे भूतकाल और भविष्‍यकाल को जोड़ने की कड़ी का काम करती हैं। साथ ही संस्‍कृतियों और पीढ़‍ियों के बीच में एक सेतु की तरह हैं।

बता दे कि 23 अप्रैल 1564 को शेक्सपीयर का निधन हुआ था। जिन्होंने अपने जीवनकाल में करीब 35 नाटक और 200 से अधिक कविताएं लिखीं। शेक्सपीयर ही एक ऐसे लेखक हुए जिनकी कृतियों का अनुवाद विश्व की समस्त भाषाओं में हुआ है। साहित्य जगत में शेक्सपीयर को जो स्थान प्राप्त है उसी को देखते हुए यूनेस्को ने 1995 और भारत सरकार ने 2001 में 23 अप्रैल के दिन को विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

हमें विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर लोगों की रचनात्‍मकता, विविधता और ज्ञान कोश को बढ़वा देना चाहिए। साथ ही यह दिवस विश्‍व भर के लोगों खासकर लेखकों, शिक्षकों, सरकारी व‍ निजि संस्‍थानों, एनजीओ और मीडिया को एक प्‍लैटफॉर्म मुहैया कराता है, ताकि साक्षरता को बढ़ावा दिया जा सके और सभी लोग तक शिक्षा के संसाधनों की पहुंच हो।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Pustak Divas Kab Manaya Jata Hai