विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) रिकेट्स
(B) जीरोफ्थैल्मिया व रतौंधी
(C) बेरी-बेरी
(D) पेलैग्रा

Answer : जीरोफ्थैल्मिया व रतौंधी (Xerophthalmia and Night Blindness)

विटामिन ए की कमी से जीरोफ्थैल्मिया व रतौंधी रोग होता है। जीरोफ्थैल्मिया (Xerophthalmia) भोजन में विटामिन-A के अभाव के कारण होता है। इस रोग में कॉर्निया का शल्कीभवन (Keratinisation) हो जाता है। विटामिन-A की कमी के कारण 'रतौंधी' (Night Blindness) रोग भी होता है, इस रोग के कारण व्यक्ति मन्द प्रकाश में नहीं देख पाता है। इसके अतिरिक्त विटामिन-A की कमी से शिशुओं की वृद्धि रुक जाती है, ग्रन्थियां निष्क्रिय हो जाती हैं। नर सदस्यों में जनन क्षमता कम हो जाती है व गुर्दों में पथरी हो जाती है।
Tags : मानव शरीर
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vitamin A Ki Kami Se Kaun Sa Rog Hota Hai 2