जब एक जहाज पश्चिम से पूर्व ‘तिथि रेखा’ को पार करता है, तो क्या होता है?

(A) यह एक दिन खो देता हैं।
(B) यह आधा दिन आगे बढ़ जाता है।
(C) एक दिन बढ़ जाता है।
(D) यह आधा दिन घटा देता है।

Answer : यह एक दिन खो देता हैं।

Explanation : यदि कोई व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पश्चिम से पूर्व (पूर्वी) गोलार्द्ध से पश्चिमी गोलार्द्ध की ओर पार करता है तो उसे एक दिन का लाभ (एक दिन खो देता है।) होता है अर्थात उसे अपने समय को एक दिन घटाना पड़ता है। (उसे अपनी तारीख एक दिन पीछे करना पडता है जैसे- 10 मई को IDL (Date Line) को पार कर पूर्व दिशा में जाता है, तो उसे अपनी तारीख 9 मई करनी पड़ती है। इसके विपरित यदि कोई व्यक्ति पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा करता है तो उस व्यक्ति को एक दिन की हानि अर्थात उसे अपने समय में एक दिन जोड़ना पड़ता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : What Happens When A Ship Crosses The Date Line From West To East