यदि क्रेता एक हो और विक्रेता अनेक तो उस स्थिति को क्या कहा जाता है?

(A) एकाधिकार
(B) एकक्रेताधिकार
(C) अल्पाधिकार
(D) द्विकेताधिकार

Answer : एकक्रेताधिकार

Explanation : यदि क्रेता एक हो और विक्रेता अनेक तो इस स्थिति को एकक्रेताधिकार (Monospony) कहा जाता है। यह एक ऐसी फर्म अथवा क्रय एजेंसी होता है जो किसी वस्तु के समूची अथवा लगभग समूची पूर्ति को खरीद लेता है। परंतु इसका मतलब यह नहीं होता कि विक्रेता भी सदैव एक ही हो। जहां तक विक्रेता का संबंध है इसमें एक विक्रेता भी हो सकता है और अनेक भी गन्ना उत्पादन बहुत होते हैं पर चीनी मिल एक ही होता है। जो गन्ना खरीदता है– इसके उदाहरण है।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yadi Kreta Ek Ho Aur Vikreta Anek To Us Sthiti Ko Kya Kaha Jata Hai