12 (Twelve) को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) दस
(B) बारह
(C) उनतीस
(D) पंद्रह

Answer : बारह (Barah) या एक दर्जन

Explanation : 12 (Twelve) को हिंदी में बारह (Barah) कहते हैं? बारह एक सम संख्या है। बारह को एक दर्जन भी कहा जाता है। गणित में सम (even) ऐसी संख्याओं को कहा जाता है जो 2 संख्या से पूरी तरह विभाज्य हो जाये। उदाहरण के तौर पर 0, 2, 4, 6, 8 संख्या इत्यादि। दूसरे शब्दों में सभी सम अंक 2 के गुणज यानि मल्टिपल में होते हैं। ठीक इसके विपरीत विषम (odd) अंक ऐसे अंकों को कहा जाता है, जो 2 संख्या से विभाज्य नहीं होते, जैसे 1, 3, 5, 7, 9 इत्यादि।
Tags : गणितीय पहेलियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 12 Ko Hindi Me Kya Kehte Hai