18वीं शताब्दी में अवध का सबसे पहला नवाब वजीर कौन था?

(A) नवाब सफदरजंग
(B) नवाब सआदज अली खान
(C) नबाव शुजा-उद्-दौला
(D) नवाब सआदत खान

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : नवाब सआदज अली खान

18वीं शताब्दी में अवध का सबसे पहला नवाब वजीर सआदत अली खाँ (मुरहान-उल-मुल्क) था। पश्चिम में कन्नौज से लेकर पूर्व में कर्मनाश नदी तक फैला अवध का सूबा एक विस्तृत और समृद्धिशाली क्षेत्र था। अवध स्वतत्रता की घोषणा 1722 ई. में सआदत खाँ बुरहान-उल मुल्क ने की थी। ईरानी शिया गुट के इस सदस्य को मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने अवध का सूबेदार नियुक्त किया था। सआदत अली खाँ ने नादिरशाह के आक्रमण के समय शाही मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन भी किया था। 1739 ई. में इसकी मृत्यु दिल्ली में हो गई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 18 Vi Shatabdi Mein Avadh Ka Sabse Pahla Nabab Vajeer Kaun Tha