धर्मनिरपेक्षीकरण का अर्थ क्या है?

(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

Answer : सभी धर्मों को समान सम्मान देना

Explanation : धर्मनिरपेक्षीकरण समाज का, धार्मिक मूल्यों व संस्थानों के साथ करीबी तादात्म्य से, गैर-आर्थिक मूल्यों व धर्म-निरपेक्ष संस्थानों की ओर प्रतिवर्तन है। धर्मनिरपेक्षता के मूलत: दो प्रस्ताव है 1. राज्य के संचालन एवं नीति-निर्धारण में मजहब (रेलिजन) का हस्तक्षेप नहीं होनी चाहिये। 2. सभी धर्म के लोग कानून, संविधान एवं सरकारी नीति के आगे समान है।
Tags : समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dharmnirpekshikaran Ka Arth Kya Hai