द कॉलेज ऑफ फोर्ट विलियम किस गवर्नर जनरल ने स्थापित किया था?

Fort William College was established by which governor general

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) रिचर्ड वेलेजली
(D) विलियम बैंटिंक

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : रिचर्ड वेलेजली (Richard Wellesley)

द कॉलेज ऑफ फोर्ट विलियम रिचर्ड वेलेजली (Richard Wellesley) गवर्नर जनरल ने वर्ष 1800 में स्थापित किया था। यह प्राच्य विद्वानों एवं भाषाओं का मुख्य अध्ययन केन्द्र था। इस संस्था द्वारा संस्कृत, अरबी, फारसी, बांग्ला, हिन्दी, उर्दू, आदि की पुस्तकों का अनुवाद हुआ था। आरम्भ में इसका उद्देश्य कंपनी के नवनियुक्त अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए किया जाता था। इस कॉलेज में सेना के कनिष्ठ अधिकारियों को भी प्रवेश की अनुमति थी। इसकी स्थापना टीपू सुल्तान पर ब्रिटेन की निर्णायक विजय की याद में की गई थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : The College Of Fort William Kis Governor General Ne Sthapit Kiya Tha