अफगानिस्तान के प्रति आक्रमण नीति किस वायसराय ने अपनाई थी?

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कैनिंग

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : लॉर्ड लिटन

Explanation : लॉर्ड लिटन (1876-80) ने पश्चिमोत्तर भारत में ब्रिटिश स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए 1878 से 1880 के मध्य द्वितीय आंग्ल अफगान युद्ध छेड़ दिया। लिटन की अफगान नीति के कारण नैतिक तथा राजनीतिक कारणों से निन्दा की जाती है। लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में ब्रिटिश नीति में बदलाव किया गया तथा अफगानिस्तान को खंडित करने की नीति का त्याग करते हुए उसे मध्य राज्य (Buffer State) स्वीकार कर लिया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Afghanistan Ke Prati Aakraman Neti Kis Vaisaray Ne Apnai Thi