‘अगर गांधी न होता तो यह दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत होती’ किसने कहा था?

(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड विलिंगडन

Answer : लॉर्ड विलिंगडन

लॉर्ड विलिंगडन, वर्ष 1931 से 1936 तक भारत के वायसराय रहे थे। इसने महात्मा गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि 'अगर गांधी न होता तो यह दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत होती'। विलिंगडन अपनी दमनपूर्ण नीतियों के कारण एक घृणित गवर्नर जनरल था। इसके शासनकाल की महत्वपूर्ण घटनाएं हैं – द्वितीय व तृतीय गोलमेज सम्मेलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन का दोबार आरंभ, रैम्जे मैक्डोनाल्ड द्वारा सांप्रदायिक निर्णय (1932), पूना पैक्ट (1932), भारत शासन अधिनियम (1935) तथा बर्मा का भारत से पृथक्करण।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Agar Gandhi Na Hota To Yah Duniya Vaki Bahut Khoobsurat Hoti Kisne Kaha Tha