अग्रिम कर के भुगतान से ​किसे छूट प्राप्त है?

(A) लिमिटेड कपंनियां
(B) आवासी वरिष्ठ नागरिक
(C) फ्रीलांसर
(D) वेतनभोगी लोग जिनके पास ‘कारोबार या पेश के लाभ और अभिलाभ’ की मद में कर देने योग्य कोई आय नही है।

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : वेतनभोगी लोग जिनके पास 'कारोबार या पेश के लाभ और अभिलाभ' की मद में कर देने योग्य कोई आय नही है।

अग्रिम कर हमारे वार्षिक कर के एक हिस्से का अग्रिम भुगतान होता है। अग्रिम कर का भुगतान उसी वर्ष में किया जाता है जिस वर्ष आय प्राप्त ही हो और इसका भुगतान एक वित्तीय वर्ष के भीतर चार किश्तों में किया जाएगा। टैक्‍स का भुगतान करना परेशानी भरा हो सकता है, क्यूंकि यह जनता की जेब पर अचानक बोझ डाल देता है। अग्रिम कर यानि एडवांस टैक्‍स इसी मुश्किल को हल करता है। साल के अंत में टैक्‍स का पूरा बोझ डालने की बजाए यह पुनर्भुगतान को पूरे साल भर में विभाजित कर देता है। अग्रिम कर में आप आसानी से किश्तों में अपने टैक्‍स का भुगतान करते हैं और यह कानूनी रूप से अनिवार्य भी है। वर्ष के अंत में टैक्‍स का भुगतान करने की बजाए, यहां आप प्रत्येक तीन महीने में एक बार अपने टैक्‍स के एक हिस्से का भुगतान करते हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Agrim Kar Ke Bhugtan Se ​kise Chhoot Prapt Hai