एयर इंडिया के नये CEO और MD कौन बने है?
(A) रतन टाटा
(B) कैंपबेल विल्सन
(C) एल्कर आइसी
(D) एन चंद्रशेखरन
Answer : कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson)
Explanation : एयर इंडिया के नये CEO और MD कौन न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन है। टाटा संस ने 12 मई 2022 को न्यूजीलैंड के कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। एयर इंडिया बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी नियामकीय मंजूरी मिलना बाकी है। 50 साल के विल्सन को एविएशन इंडस्ट्री में 26 साल का अनुभव है। अभी वह सिंगापुर एयरलाइंस की किफायती विमान सेवा स्कूट के सीईओ हैं। हाल में टाटा संस ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया है। सीईओ पद के लिए पहले तुर्की के एल्कर आइसी को नियुक्त किया गया था। हालांकि विवादों के चलते उन्होंने किनारा कर लिया था। विल्सन ने 1996 में न्यूजीलैंड में सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। बता दे कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) है, जिन्हें फिर से पांच साल के लिए टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams