अकेले दक्षिणी ध्रुव पहुंचने वाली पहली भारतवंशी महिला कौन बनीं है?

(A) निकिता सोकल
(B) निशि वासुदेव
(C) कैप्टन हरप्रीत चंडी
(D) विनी महाजन

Answer : कैप्टन हरप्रीत चंडी

Explanation : अकेले दक्षिणी ध्रुव पहुंचने वाली पहली भारतवंशी महिला कौन कैप्टन हरप्रीत चंडी है। ब्रिटिश सेना में क्लीनिकल ट्रेनिंग आफिसर के पद पर तैनात कैप्टन हरप्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर 4 जनवरी 2022 को इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाली वह पहली भारतवंशी और अश्वेत महिला हैं। 32 वर्षीय सिख सैन्य अधिकारी ‘पोलर प्रीत’ के नाम से भी जानी जाती हैं। चंडी ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा 4 जनवरी को लाइव ब्लाक पर की। अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में 1,127 किलोमीटर लंबी दुर्गम यात्र पूरी करने में उन्हें 40 दिन लगे। इस दौरान चंडी को आवश्यक सामग्री से लदे पल्क (सामानवाहक) को खुद खींचना पड़ा। माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बर्फीली हवा चुनौतियों को और कठिन बनाती रही।

चंडी ब्रिटिश सेना में क्लीनिकल ट्रेनिंग आफिसर हैं और उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड की मेडिकल रेजिमेंट में तैनात हैं। उनका प्रारंभिक काम सैन्य चिकित्सकों के लिए शिविर का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षित करना है। फिलहाल वह लंदन में रहते हुए क्वीन मैरीज यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज मेडिसिन में स्नातकोत्तर कर रही हैं। एक एथलीट के रूप में उन्होंने मैराथन और अल्ट्रा मैराथन में हिस्सा लिया है। सैन्य अधिकारी के रूप में चंडी ने कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। वह नेपाल व केन्या के साथ-साथ दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में भी तैनात रही हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akele Dakshini Dhruv Pahunchane Wali Pahali Bharatvanshi Mahila Kaun Bani Hai