अलवर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 10,455 वर्ग किलोमीटर
(B) 27,244 वर्ग किलोमीटर
(C) 5550 वर्ग किलोमीटर
(D) 8380 वर्ग किलोमीटर

rajasthan

Answer : 8380 वर्ग किलोमीटर

Explanation : अलवर जिले का क्षेत्रफल 8380 वर्ग किलोमीटर है। जो राजस्थान के उत्तर पूर्वी भाग में है, अलवर के अक्षांस और देशांतर क्रमशः 27 डिग्री 34 मिनट उत्तर से 76 डिग्री 36 मिनट पूर्व तक है, अलवर की समुद्रतल से ऊंचाई 268 मीटर है और अलवर दिल्ली से 160 किलोमीटर दक्षिण में है और राजस्थान की राजधानी जयपुर अलवर से 150 किलोमीटर उत्तर में है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अलवर की जनसँख्या 3671999 और जनसंख्या घनत्व 438 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। अलवर के उत्तर में हरियाणा का रेवाड़ी जिला है, उत्तर पूर्व में मेवात और उत्तर पश्चिम में भी हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिला है, दक्षिण पूर्व में भरतपुर जिला, दक्षिण में दौसा और उत्तर में जयपुर जिला है। बता दे कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है, यहां जिलों की संख्या 33 हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ आखिरी जिला घोषित किया गया था।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Related Questions
Web Title : Alwar Jile Ka Kshetrafal Kitna Hai