अमेरिकी नौसेना में पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनी है?

Explanation : अमेरिकी नौसेना में पहली अश्वेत महिला पायलट लेफ्टिनेंट जे. जी. मेडलाइन स्वीगल बनी है। स्वीगल ने नौसैन्य फ्लाइट स्कूल पूरा करके 31 जुलाई 2020 में फ्लाइट अधिकारी का बैज प्राप्त किया। जिसे ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ के नाम से जाना जाता है। इस तरह वह टेक्टिकल एयरक्राफ्ट (टेकएयर) उड़ाने वाली पहली अश्वेत महिला पायलट बन गई हैं। स्वीगल वर्जीनिया के बुर्के की रहने वाली है और उन्होंने 2017 में यूएस नेवल एकेडमी से स्नातक किया। स्वीगल की इस उपलब्धि से 46 वर्ष पहले 1974 में रोजमैरी मरीनर लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी थीं। वही मिलिट्री डॉट कॉम के मुताबिक, फाइटर यूनिट में अश्वेत पायलट दुर्लभ हैं। पेंसकोला न्यूज जर्नल के अनुसार, 2018 तक नौसेना में 765 महिला पायलट थीं, जो रैंक के सभी पायलटों की तुलना में 7% कम थीं।

(A) निकी चैम्लिंग
(B) प्रिटोरिया गैरी
(C) जे. जी. मेडलाइन स्वीगल
(D) रोजमैरी मरीनर

Answer : लेफ्टिनेंट जे. जी. मेडलाइन स्वीगल

Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ameriki Nausena Mein Pehli Ashwet Mahila Pilot Kaun Bani Hai