अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला कौन बनीं है?

(A) कुलजीत कौर
(B) अनमोल नारंग
(C) सुखविंदर कौर
(D) अनिता कौर

Question Asked : SSC CGL Exam 2019

Answer : अनमोल नारंग (Anmol Narang)

Explanation : अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला अनमोल नारंग बनीं है। इसके साथ ही अब वे अमेरिकी सेना की पहली सिख लेफ्टिनेंट बन गई हैं। जन्म से अमेरिकी, अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट के रोजवेल शहर में जन्मी नारंग के माता-पिता भारतीय है। उनसे पहली पीढ़ी के सदस्य अमेरिका आए थे। नारंग के नाना भारतीय सेना में थे और इसलिए बचपन से ही सैन्य सेवाओं की तरफ उनकी रुचि थी। हाई स्कूल में सेना में शामिल होने की उन्हें इच्छा हुई। जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने वेस्ट प्वाइंट ज्वाइन किया, जहां परमाणु इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के अनुसार अब नारंग ओक्लाहोमा में बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स पूरा करेंगी जिसके बाद उनको पहली पोस्टिंग दी जायेगी। इसकी पूरी संभावना है कि जनवरी में जापान के ओकीनावा में उनको पहली पोस्टिंग के लिए भेजा जाए।
Tags : कौन क्या है राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ameriki Sainya Akademi Se Snatak Ki Upadhi Pane Vale Pahali Sikh Mahila Kaun Bani Hai