ASHA का अर्थ क्या है?
(A) एक्रेडेटेड सोशल हैल्थ एक्टिविस्ट
(B) एसोसिएटेड सोसाइटी हैल्थ एजेंट
(C) आश्रम सोशल हैल्थ एजेंट
(D) एक्रेडेटेड सोशल होम एजेंट
Answer : एक्रेडेटेड सोशल हैल्थ एक्टिविस्ट
Explanation : ASHA पूर्ण रूप -एक्रेडेटेड सोशल हैल्थ एक्टिविक्ट (Accrediated Social Health Activist) है। यह भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जननी सुरक्षा योजना से संबंद्ध एक ग्रामीण स्तर की कार्यकर्ता है। आशा का कार्य स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams