DOTS का फुल फॉर्म क्या है?

(A) डाइरेक्टली ऑब्जर्ल्ड शॉर्ट कोर्स थेरेपी
(B) डेवेलप्ड ऑब्जर्ल्ड शॉर्ट कोर्स ट्रीटमेंट
(C) डिटेल्ड ऑब्जर्ल्ड ट्रीटमेंट कोर्स
(D) डिटेल्ड अनऑब्जर्ल्ड ट्रीटमेंट सर्विसेस

Answer : डाइरेक्टली ऑब्जर्ल्ड शॉर्ट कोर्स थेरेपी

Explanation : DOTS का फुल फॉर्म-डाइरेक्टली आब्जर्ल्ड शार्ट कोर्स थेरेपी (Directly observed treatment short Course) है। इसके जरिए टी.बी. रोगियों को ठीक किया जाता है। इसके द्वारा कम समय में रोगी को पूरी तरह से इस रोग से मुक्ति दिलाई जा सकती है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व स्तर पर टी.बी. को नियंत्रित करने के लिए अपनाई गई एक विश्वशनीय विधि है। जिसमें रोगी को एक दिन छोड़कर हफ्ते में तीन दिन डाट्स कार्यकर्ता के द्वारा दवाई का सेवन कराया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dots Full Form