औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) औषध निर्माण (विज्ञान)
(B) जीवाश्म – प्राणि विज्ञान
(C) औषध (प्रभाव) विज्ञान
(D) जीवाश्म – विज्ञान

Answer : औषध (प्रभाव) विज्ञान

Explanation : औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन औषध (प्रभाव) विज्ञान कहलाता है। औषधीशास्त्र (Pharmacology) में औषधियों अर्थात् दवाईयों का अध्ययन किया जाता है। इसके तहत जीवित प्राणी के साथ रासायनिक पदार्थों का पारस्परिक क्रिया कराया जाता है जिससे कि औषधी के गुण, क्रिया आदि के बारे में पता लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त इसमें औषधीय अणु तथा औषधी प्राप्तकर्ता के बीच भी पारस्परिक क्रिया करायी जाती है जिससे इस क्रिया का निष्कर्ष प्रभाव में आ सके।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aushadhiyon Aur Unke Karya Ka Adhyayan Kya Kehlata Hai