भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है 2022

(A) यूयू ललित
(B) एनवी रमना
(C) रंजन गोगोई
(D) दीपक मिश्रा

Answer : न्यायमूर्ति यूयू ललित

Explanation : भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित (UU Lalit) बने है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस उदय यू ललित 27 अगस्त 2022 को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। सीजेआई एनवी रमण ने 4 अगस्त 2022 को अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की सिफारिश की थी। सीजेआई रमण 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जायेगें। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सीजेआई रमण से अगले सीजेआई का नाम सुझाने का अनुरोध किया था यह परंपरा रही है कि केंद्रीय कानुन मंत्रालय सीजेआई की सेवानिवृत्ति से पहले उनके उत्तराधिकारी के नाम की मांग करता है। उसके बाद सीजेआई मंत्रालय को नाम भेजते हैं। परंपरा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज को सीजेआई नियुक्त किया जाता है। सीजेआई के रूप में जस्टिस ललित का कार्यकाल तीन महीने से कम का होगा।

जस्टिस यूयू ललित जस्टिस एसएम सीकरी के बाद दूसरे ऐसे मुख्य न्यायाधीश होंगे जो बार (वकील) से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज बने और फिर मुख्य न्यायाधीश। वरिष्ठ वकील रहे जस्टिस ललित को 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। 1983 में शुरू की थी। 9 नवंबर, 1957 को जन्मे जस्टिस ललित ने जून, 1983 में वकील के तौर पर कॅरियर की शुरुआत की। दिसंबर, 1985 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत की। जनवरी, 1986 में वकालत करने दिल्ली आ गए। अप्रैल, 2004 में उन्हें शीर्ष अदालत द्वारा एक वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया। जस्टिस यूयू ललित तीन तलक को असांविधानिक करार देने वाली पांच सदस्यीय संविधान पैठ के भी सदस्य थे। यूयू ललित आठ नवंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।
Tags : मुख्य न्यायाधीश राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, RRB Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke 49ve Mukhya Nyayadhish Kaun Bane Hai