भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) सिक्किम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इनमें से कोई नहीं

Explanation : भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है, तो बता दे कि अब भारत में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां रेलवे लाइन नहीं है। पहले इसका उत्तर मेघालय था, लेकिन अब असम के दूधनोई और मेघालय के गारो हिल्स के बीच 131 किलोमीटर का रेलमार्ग चालू हो चुका है। जिसकी हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। चूंकि मेघालय चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ राज्य है और इससे पहले तक पूरी तरह से सड़क मार्गों पर निर्भर था। सिक्किम में भी अब रेलवे लाइन है। यह पश्चिम बंगाल के सिवोक और सिक्किम के रेंगपो के बीच है। इसमें 32 किलोमीटर रेलवे लाइन सुरंग से होकर गुजरती है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Kis Rajya Mein Railway Line Nahi Hai