भारत के निर्यात की सबसे बड़ी मद कौन सी है?

(A) इंजीनयरिंग सामान तथा चाय
(B) चाय, जवाहरात तथा आभूषण
(C) सिले-सिलाए वस्त्र तथा चीनी
(D) इंजीनियरिंग सामान एवं रत्न और आभूषण

Question Asked : UPPCS (Pre) 1996

Answer : इंजीनियरिंग सामान एवं रत्न और आभूषण

Explanation : भारत के निर्यात की सबसे बड़ी मद इंजीनियरिंग सामान एवं रत्न और आभूषण है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल भारतीय निर्यात में इंजीनियरिंग सामान का योगदान सबसे अधिक अर्थात 24.4% था और इसकी विकास दर 11.1% थी। इसी अवधि में रत्न और आभूषण भारत की दूसरी सबसे बड़ी निर्यात मद थी अर्थात भारत के कुल निर्यात में इसका योगदान 15.7% था। वित्त वर्ष 2016-17 में कपड़ा और संबद्ध उत्पादों के निर्यात की दर नकारात्मक -0.5 थी जबकि चमड़े और इससे सम्बंधित उत्पादों के निर्यात की दर सबसे ज्यादा ऋणात्मक अर्थात -4.4% इसके अलावा फार्मा क्षेत्र की विकास दर भी -1.2% नकारात्मक थी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Niryat Ki Sabse Badi Mad Kaun Si Hai