भारत में जनमत के निर्माण में मुख्य तत्व होता है :

(A) परिवार
(B) स्वतंत्र प्रेस
(C) न्यायिक निर्णय
(D) शिक्षा संस्थाएं

Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

Answer : स्वतंत्र प्रेस

बीसवीं शताब्दी के युग में स्वतंत्र प्रेस (मीडिया) जनमत के निर्माण में मुख्य तत्व है। यह जनमत को जानने का भी सबसे सरल एवं स्वीकृत माध्यम है। स्वतंत्र प्रेस प्रशासन एवं जनता के बीच कड़ी का कार्य करता है। यह व्यवस्था की समस्याओं, मुद्दो, तनावों, द्वन्द्वों, सवालों को रेखांकित करने में प्रेस की भूमिका सर्वाधिक प्रमुख होती है। विल्की की अभिव्यक्ति के अनुसार, ''स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र की रीढ़ है।''
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Janmat Ke Nirmaan Mein Mukhya Tatva Hota Hai