भारत में काल बैसाखी घटित होने का समय क्या है?

(A) मध्य फरवरी- मध्य मार्च
(B) मध्य मार्च- मध्य अप्रैल
(C) मध्य अप्रैल- मध्य मई
(D) मार्च का प्रथम सप्ताह

Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2018

Answer : मध्य मार्च- मध्य अप्रैल

Explanation : काल बैसाखी मौसम की उस स्थिति को कहा जाता है जब मौसम कुछ समय के लिए काल बन जाता है। काल बैसाखी से मुख्यतः भारत और बांग्लादेश के इलाके प्रभावित होते हैं। भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में जब मौसम कहर बनकर टूट पड़ता है तब उस स्थिति को काल बैसाखी कहा जाता है। जब हवाओं की रफ्तार भीषण तूफान की शक्ल ले लेती है तब मौसम की उस स्थिति को भारत और बांग्लादेश में काल बैसाखी कहा जाता है। ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब हवाओं में नमी बढ़ जाती है और तापमान भी बढ़ रहा होता है। इससे कन्वेक्टिव बादल बनते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kal Baisakhi Ghatit Hone Ka Samay Kya Hai