भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज किस राज्य में मिला है?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(D) दिल्ली

Answer : केरल

Explanation : भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज (Monkeypox in India) केरल राज्य में मिला है। यह मरीज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 जुलाई 2022 को इसकी पुष्टि की थी। बता दे कि दुनिया का पहला मंकीपॉक्स का मामला मई में ब्रिटेन में मिला था। मंकीपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो पहली बार 1958 में बंदरों में मिला था और 1970 में पहली बार इंसान इसकी चपेट में आया था। यह आमतौर पर मध्य और पश्चिम अफ्रीकी देशों में पाया जाता है। वायरस मरीज के घाव से निकलकर आंख, नाक, और मुंह से शरीर में प्रवेश करता है। इसके अलावा जानवरों के काटने से या शरीर से खून के स्राव से भी फैलता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 11076 मामले सामने आ चुके हैं। स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका में अबतक इस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं और इस साल 2022 में अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। अगर इसके इलाज की बात करे तो, मंकीपॉक्स का कोई इलाज नहीं है। हालांकि चेचक का टीका इसे रोकने में 85 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कह चुका है कि चेचक के टीके लगवाने वाले लोग काफी हद तक मंकीपॉक्स वायरस से भी सुरक्षित रहते हैं। हालांकि कई देशों में इसके टीकाकरण को लगभग 40 साल पहले ही बंद कर दिया था क्योंकि यहां चेचक की बीमारी ही खत्म हो चुकी थी। वैसे मंकीपॉक्स से बचने के लिए हाथों को साबुन से नियमित धोएं। सैनेटाइजर का प्रयोग करें। आंख, नाक और मुंह को हाथों से बार-बार न छुएं। नए पशु के संपर्क में आने से बचें।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Monkeypox Ka Pahla Marij Kis Rajya Mein Mila Hai