भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) राज्य सरकार
(C) व्यापारिक बैंक
(D) सेबी
Question Asked : UPPCS (Mains) 2019
Answer : भारतीय रिजर्व बैंक
Explanation : भारत में ट्रेजरी बिल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बेचे जाते है। भारत में ट्रेजरी बिल सर्वप्रथम वर्ष 1917 में जारी किए गय थे। ये RBI द्वारा नीलामी बोली के माध्यम से बेचे जाते हैं। सामान्यत: इनका मूल्य वर्ग 25 हजार या उसके गुणकों में होता है। इनके जारी करने का मुख्य उद्देश्य सरकार के अतिरिक्त खर्चों के लिए फंड जुटाना होता है। ट्रेजरी बिल अल्पकालिक हैं। मुद्रा बाजार साधन, अस्थायी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से केंद्रीय बैंक द्वारा जारी जाता है। ट्रेजरी बिल जिसे टी-बिल के रूप में भी जाना जाता है, की अधिकतम परिपक्वता 364 दिन है। इसलिए, उन्हें मुद्रा बाजार के साधन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ट्रेजरी बिल आमतौर पर बैंकों सहित वित्तीय संस्थानों द्वारा आयोजित किए जाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams