भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक कौन है?

(A) पी.वी. रमेश
(B) प्रणव खुल्लर
(C) प्रीतम सिंह
(D) वी श्रीनिवास

Answer : प्रणव खुल्लर (Pranav Khullar)

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक प्रणव खुल्लर (Pranav Khullar) है। यह अभिलेखागार 'प्रथमोक्त' नाम से नई दिल्ली के जनपथ और राजपथ के चौक के पास लाल और सफ़ेद पत्थरों के एक भव्य भवन में स्थित है। आजादी पूर्व अभिलेखागार को इंपीरियल रिकॉर्ड के रूप में, 11 मार्च, 1891 को कोलकाता में स्थापित किया गया था। वर्तमान में अभिलेखागार के रूप में यह नई दिल्ली में काम कर रहा है। अपने वर्तमान भवन में यह सन 1926 में स्थानानांतरित हुआ। भारत सरकार और पूर्ववर्ती हुकूमतों के सभी स्थाई मूल्यों वाले अभिलेखों का यह सरकारी संरक्षक है। इसका क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में है तथा भुवनेश्वर, पांडिचेरी और जयपुर में इसके रिकॉर्ड केंन्द्र है। इसका प्रयोग अधिकतर प्रशासकों और शोधार्थियों के द्वारा किया जाता है। यह भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से संबद्ध एक कार्यालय है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी महानिदेशक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Rashtriya Abhilekhagar Ke Mahanideshak Kaun Hai