भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन है?

(A) विलियम ऐडम
(B) ए ओ ह्यूम
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोतीलाल नेहरू

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : ए ओ ह्यूम (Allan Octavian Hume)

Explanation : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए ओ ह्यूम है। इसकी स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को बंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में हुई थी। इसके प्रथम अध्यक्ष कलकत्ता हाईकोर्ट के बैरिस्टर व्योमेश चंद्र बनर्जी थे। देशहित की दिशा में प्रयत्नशील भारतीयों में परस्पर संपर्क एवं मित्रता को प्रोत्साहन देना इसके प्रमुख उद्देश्यों में शामिल था। मुंबई में कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ। यह बात और है कि इस पार्टी की नींव किसी भारतीय ने न रखकर एक रिटायर्ड अंग्रेज ऑफिसर ने रखी थी। कहा यह भी जाता है कि तत्कालीन वायसराय लार्ड डफरिन (1884-1888) ने पार्टी की स्थापना का समर्थन किया था। इस अंग्रेज आफिसर एओ ह्यूम को पार्टी के गठन के कई सालों बाद तक भी पार्टी के संस्थापक के नाम से वंचित रहना पड़ा। 1912 में उनकी मृत्यु के पश्चात कांग्रेस ने यह घोषित किया कि एओ ह्यूम ही इस पार्टी के संस्थापक हैं। कांग्रेस पार्टी के गठन के संदर्भ में गोपाल कृष्ण गोखले ने लिखा है कि एओ ह्यूम के सिवाए कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का गठन नहीं कर सकता था।
Tags : आधुनिक इतिहास बिहार बिहार प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Rashtriya Congress Ke Sansthapak Kaun Hai