भारतीय संविधान में शामिल हैं :

(A) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियाँ
(B) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 सूचियाँ
(C) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 सूचियाँ
(D) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 सूचियाँ

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियाँ

संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन लगे। संविधान को जब 26 नवम्बर, 1949 ई. को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया, तब इसमें कुल 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थीं। वर्तमान समय में संविधान में 22 भाग, 395 अनुच्छेद एवं भाषा एवं 12 अनुसूचियाँ हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Mein Shamil Hai